Frozen City: पिछले 8 साल से खाली पड़ा है Russia का ये शहर, जानिए क्या है वजह ? । वनइंडिया हिंदी

2021-03-04 45



Extreme cold temperatures reaching -50 degrees Celsius prevail in the Russian Arctic city of Vorkuta, which is often called a “ghost town” due to its terrifying environment consisting of abandoned buildings. The city, which was established due to the coal-mine nearby and has about a population of 70,000, is known as the coldest settlement in Europe.

हर शहर अपने मौसम के हिसाब से अपनी पहचान बनाता है. किसी जगह गर्मी तो किसी जगह सर्दी. कहीं सिर्फ बारिश ही हो रही है. इस समय जब दुनिया भर में गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है, ऐसे में रूस का एक शहर ऐसा है जो अपने खराब मौसम की वजह से खाली पड़ा है. ये तस्वीर रूस के वोरकुता शहर की है, जो पिछले आठ सालों से खाली पड़ा है. आलम ये है कि इस शहर में कोई इंसान दूर-दूर तक नजर नहीं आता है.

#FrozenCity #Vorkuta #Russia