पंजाब (Punjab) की जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार को फिर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस दौरान पंजाब सरकार की तरफ से पेश वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि यूपी सरकार दावा कर रही है कि मुख्तार अंसारी स्वास्थ्य को लेकर जो दलील दे रहे हैं वो गलत है. लेकिन पंजाब सरकार ने अपने हलफनामे में साफ जिक्र किया है कि मुख्तार के स्वास्थ्य को लेकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा ही रिपोर्ट तैयार की गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जिस अस्पताल के डॉक्टर ने मुख्तार के स्वास्थ्य की रिपोर्ट तैयार की है, वो राज्य सरकार के अधीन नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अस्पताल की है. पीजीआई के डॉक्टरों ने मुख्तार के स्वास्थ पर रिपोर्ट तैयार की है.#uttarpradesh #Mafiainup #Cmyogi #MukhtarAnsari