बिना पैमाइश किये तीन लोगों को दी गई कब्जा हटवाने के संबंध में नोटिस

2021-03-04 5

कसबा ओयल खीरी नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ले बगिया में स्थित दुर्गा माता मंदिर के निकट घाटा संख्या 664 पर नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर दर्जनों की संख्या में कब्जा कर रख्खे है वहीं नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी सात्यकी शुक्ला ने केवल कस्बे के तीन अतुल मिश्रा पुत्र सत्येंद्र मिश्रा व राजाराम पुत्र जगन्नाथ राधे पुत्र गजोधर को ही नोटिस दी गई जबकि वहां पर दर्जनों की संख्या में लोग अतिक्रमण कर नगर पंचायत की भूमि पर कब्जे कर रखे हैं वही तीन लोगों को नोटिस देकर दर्जनों की संख्या मैं कब्जा करने वालों पर अनदेखा क्यों बिना पैमाइश किए दी गई कब्जे दरों को नोटिस।

Videos similaires