Gold prices closed at the highest level of Rs. 57,008 per 10 gram on August 7, 2020, in the Delhi bullion market and since then, the price of the yellow metal has fallen by ₹11,409 till Friday 26, 2021. Silver was at ₹77,840 per kg on August 7, 2020, which has gone down by ₹10,421 to ₹67,419 on Friday.
सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। बाजार में लोगों के खरीदारी करने से ज्वेलर्स के चेहरे पर चमक है। इस गिरावट के चलते सोना 8, 9 महीने से अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है। सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 11,000 रुपये सस्ता हो चुका है. अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 11,000 सस्ता हो चुका है.
#goldprice #silverprice #SarafaBazar