पश्चिम बंगाल चुनाव में पूरा दम लगा रही bjp के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम हो सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं की बैठक होनी है, जिसमें तमाम बडे़ नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले 60 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है. इसके बाद 5 मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. गुरुवार को होने वाली बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में होगी. पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को मतदान होगा। बंगाल में कुल 8 चरणों में चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 2 मई को होगी.
#BattelOfBengal #BengalElection #BJP #TMC #MamtaBanerjee #PmModi #AmitShah #JPNadda #Rathyatra