शाजापुर वार्ड क्रमांक 29 में बीमार गाय का इलाज गोरक्षा टीम द्वारा किया गया

2021-03-04 6

शाजापुर वार्ड क्रमांक 29 में बीमार गाय का इलाज गोरक्षा टीम द्वारा किया गया। आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रत्याशी राजेश सिसनोरिया ने बताया की हमारे वार्ड में पिछले कुछ दिनों से यह गाय जिसका पैर सड़ गया था। वह लंगड़ाते हुवे आती थी उसके पैर में कीड़ा लग गया था। कुछ दिनों से पशु चिकित्सको व गो रक्षा टीम से सम्पर्क किया जा रहा था। लेकिन गाय लगातार इधर उधर जाती रही थी उसके पैर से खून निकल रहा था। आज गो रक्षा टीम द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया। गाय के पैर के कीटाणु मारने, पट्टी बांधने ओर घाव सूखने के इंजेक्शन आदि का कार्य अच्छे से किया गया। वार्डवाशियों ने गो रक्षा टीम का धन्यवाद किया। एक ही वीडियो में सारे वीडियो है।

Videos similaires