वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों की लग रही भीड़, हो रहे परेशान

2021-03-04 12

शाजापुर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है स्थिति यह है कि वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों की भीड़ लग रही है। जिसके कारण वैक्सीनेशन सेंटर ऊपर अव्यवस्था भी हो रही है। स्थिति यह है कि कई जगह बुजुर्गों को कई घंटे इंतजार भी करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में हो रहे वैक्सीनेशन में बुजुर्गों ने पक्षपात के आरोप भी लगाए। कहा कि उन्हें वैक्सीनेशन के लिए आए हुए कई घंटे हो गए। लेकिन उनका नंबर अब तक वैक्सीनेशन के लिए नहीं आया है। इसे लेकर जिम्मेदारों का कहना है कि बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर ध्यान रखा जा रहा है।व्यवस्था और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Videos similaires