शाहजहांपुर : रेड मरकरी बेचने आए पांच ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2021-03-04 5

शाहजहांपुर। रेड मरकरी बेचने आए पांच ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध असलहे भी मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी रेड मरकरी बेचने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं। रोजा थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने सल्लियां गांव के पास स्थित भट्ठे के पास से पांच लोगों को मारुति वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन तमंचे, दो चाकू, छह कारतूस बरामद हुए। पुलिस को उनके पास से कथित रेड मरकरी, डायोड और मैग्नेट, एक कांच की चूड़ी व हरे धागे का गुल्ला भी बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल करीम निवासी राजापुर थाना फूलबेहड़, जिला लखीमपुर खीरी, इजहार निवासी श्रीनगर थाना फूलबेहड़, सुहेल निवासी श्रीनगर, मुश्ताक निवासी श्रीनगर, इरफानुल हक निवासी मोहल्ला पश्चिम दीक्षिताना थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी हैं।