शाजापुर। हारे का सहारा खाटूवाला श्याम हमारा है, भजन पर मंगलवार रात तिलावद के बाजार चौक में आयोजित भजन संध्या में ग्रामीण देर रात तक झूमे। एक शाम खाटूश्याम के नाम आयोजन मे खाटू-श्याम बाबा की आकर्षण झांकी बना श्रंगार कर छप्पन व्यंजनों से भोग लगा ज्योत लगाई गई। भजन संध्या में राजस्थान के उदयपुर से कोमिता राठौर, मक्सी से कपिल सोनी, आष्टा से सचिन जैन, मकोड़ी से अरविंद परमार द्वारा प्रस्तुतिया दी गई। रात 9 से 2 बजे तक श्यामप्रेमी नाचते रहे। भगवान खाटू श्याम के भजनों ने माहौल धर्मों में कर दिया हर कोई भगवान श्याम के भजनों पर आनंद था और भाव विभोर होकर भक्ति में लीन दिखाई दिया।