National Safety Day 2021: क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस? जानें उद्देश्य | वनइंडिया हिंदी

2021-03-04 3

National Safety Day is observed on 4 March and a one week campaign is orgainsed from 4 March known as National Safety Week Campaign focusing on the safety measures that need to be taken to reduce any kind of mishaps and accidents. What are the objectives behind celebrating National Safety Day, and how is it celebrated?

भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को अब नेशनल सेफ्टी वीक के रूप में भी मनाया जाने लगा है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिन या सप्ताह 4 मार्च से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाना और दुर्घटनाओं को रोकना है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीको से लोगों को अवगत कराया जाता है। इस पूरे सप्ताह में की जाने वाली प्रत्येक गतिविधी का एक मात्र उद्देश्य लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक कर उन्हें सुरक्षा के विभिन्न तरीकों से अवगत करना होता है।

#NationalSafetyDay #NationalSafetyWeek #OneindiaHindi

Videos similaires