शाजापुर। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए राज्य शासन ने ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन के लिए तिथि 05 मार्च तक बढ़ायी है। गेहूं उत्पादक किसान भाई ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करने के लिए सहकारी समितियों एवं एनआरएलएम के महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर 05 मार्च तक गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन कार्य प्रात: 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जायेगा।