राम काज के दौरान मिले अनुभवों को राम भक्तों ने किया सांझा

2021-03-03 22

शाजापुर। राम काज में संलग्न स्वयं सेवकों का मंडल सम्मेलन अनुभव कथन दुपाड़ा में संपन्न हुआ। राम काज के दौरान आए अपने-अपने अनुभव सभी ने सुनाए। इस दौरान कई रोचक और आश्चर्यचकित करने वाले किस्से भी सामने आए जो काफी प्रेरणादाई हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सूर्य प्रकाश नाहर मक्सी खंड कार्यवाह व मनोज राठौर मक्सी खंड बौद्धिक प्रमुख उपस्थित रहे। रामराज्य की कल्पना व मेरा गांव मेरा देश विषय पर बौद्धिक प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मक्सी खंड सहकार्यवाह सुनील चावरे दुपाड़ा मंडल कार्यवाह आकाश नाहर स्वयंसेवक नरेंद्र पाटीदार ललित पालीवाल वीरेंद्र पाटीदार कमल किशोर कुमावत सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Videos similaires