छात्र/छात्राओं द्वारा विकासखण्ड शाजापुर में किये गये कार्यों का प्रस्तुतिकरण

2021-03-03 10

शाजापुर। म.प्र. जन अभियान परिषद् विकासखण्ड शाजापुर द्वारा ग्राम रंथभंवर में सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यरूप से संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक वरूण आचार्य, विकासखण्ड समन्वयक बसंत रावत उपस्थित रहें। बैठक में सर्वप्रथम ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं द्वारा विकासखण्ड शाजापुर में किये गये कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके अतिरिक्त कोरोना काल में किये गये सेवा कार्य जैसे - दीवार लेखन, मास्क वितरण, एवं जनजागरण अभियान इत्यादि विषयों पर भी समिति पदाधिकारीयों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित प्रतिभागीयों को संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा विभिन्न विषयों यथा नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन एवं परिषद् की भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से मार्गदर्षन प्रदान किया। जिला समन्वयक श्री वरूण आचार्य द्वारा आत्मनिर्भर म.प्र. अभियान एवं जैविक कृषि, जल संरक्षण एवं स्वरोजगार इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।

Videos similaires