PM Modi Speech: PM Modi का भाषण कौन तैयार करता है ? RTI से मिला ये जवाब | वनइंडिया हिंदी

2021-03-03 89



PM addresses webinar on effective implementation of Budget provisions regarding financial services. PM delivers inaugural address at 2nd Khelo India National Winter Games.PM addresses 33rd convocation of the Tamil Nadu Dr MGR Medical University. This is how a usual day's calendar entry for Prime Minister Narendra Modi looks like.

पीएम मोदी किस तरह के वक्ता हैं ये बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन पीएम की भाषण सुनकर आप अक्सर सोचते होंगे कि वो किसी भी तरह के विषय पर इतना गुढ़ भाषण कैसे देते हैं. मसलन जब वो आईटी पर बोलते हैं तो किसी आईटी इंजीनियर के टेक्निकल भाषाएं भी उनकी भाषण में होती है. इसी तरह स्वास्थ्य पर बोलते हैं को एक डॉक्टर की तरह मेडिकल लैंग्वेज का भी इस्तेमाल बखूबी करते हैं. ऐसे में ये जिज्ञासा पैदा होता है कि पीएम मोदी का भाषण लिखता कौन है, या फिर वो अपने मन से ही गहरी से गहरी बातें बल जाते हैं. तो आइये आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण का राज. दरअसल न्यूज चैनल इंडिया टुडे ने एक आरटीआई डालकर पीएम मोदी के भाषण के लेखक और उसपर होनेवाले खर्च की जानकारी मांगी थी. पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपना भाषण खुद तैयार करते हैं.

#PMNarendraModi #SpeechWriter #OneindiaHindi