कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO): मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए EPFO ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. गुरुवार (4 मार्च 2021) को होने वाली EPFO सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में नई दरों पर फैसला हो सकता है. मौजूदा समय में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के 6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर PF Deposit पर मिलने वाले ब्याज दरों को लेकर होने वाले ऐलान का इंतजार कर रहे हैं...और अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है.
#EPFO #EPF #NewsNationTV