सोफा कारोबारी ने दारोगा पर लगाया यह गंभीर आरोप

2021-03-03 11

सोफा कारोबारी ने दारोगा पर लगाया यह गंभीर आरोप
#Sofa karobari ne #lagaya yah aarop
मेरठ मंगल पांडे नगर स्थित सोफा कारखाना के मालिक ने थाना मेडिकल इस्पेक्टर और दारोगा पर महीना मांगने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कारखाना कारोबारी ने क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन को लिखे पत्र में कहा है कि उसके कारखाने पर आज सुबह थाना मेडिकल के इंस्पेक्टर और दारोगा आए और बाहर रखे सोफे के बारे में जानकारी ली। जिस पर उनके पुत्र ने बताया कि ये किसी ग्राहक के हैं और यहां से रिक्शे में लोड़ होकर जाने वाले हैं। आरेाप है कि इस पर दारोगा ने कहा कि अगर यहां पर कारोबार करना है तो महीना देना होगा। व्यापारी के बेटे ने अपने पिता का परिचय देते हुए बताया कि वे भाजपा के पदाधिकारी भी है। इस पर दारोगा ने अभद्रता करते हुए कहा कि बहुत देखे हैं ऐसे भाजपा पदाधिकारी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires