लखीमपुर खीरी:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लखीमपुर में आरक्षण सूची बुधवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जारी कर दी है। आरक्षण सूची जारी होने के साथ ब्लॉक मुख्यालयों पर सूची चस्पा कर दी गई है। मितौली में सूची चस्पा होते ही आरक्षण जानने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। संभावित दावेदार व उनके समर्थकों की भी ब्लॉक मुख्यालय पर जमा हो गई है। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान पद के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है।