भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच चार मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी और सबसे आखिर में तीन वन डे मैच खेले जाएंगे. टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इसमें नए खिलाड़ियों के तौर पर इशान किशन, सूर्य कुमार यादव और राहुल तेवतिया का चयन हुआ है. टीम में वरुण चक्रवर्ती का भी सिलेक्शन हुआ है, लेकिन पता चला है कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए वे इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. अब जल्द ही वन डे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया जाने वाला है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरी तरह से फिट हो गए हैं और जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.
#RavindraJadeja #IndiavsEngland #TeamIndia