भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अचानक नाम वापस ले लिया है. इतना ही नहीं, इसके बाद होने वाली T20 सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. इसके बाद वन डे सीरीज में भी नहीं होंगे. यानी अब जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2021 में ही खेलते हुए नजर आएंगे. जब जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था तो इसका कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा था, लेकिन अब पता चला है कि जसप्रीत बुमराह शादी करने वाले हैं, इसीलिए उन्होंने क्रिकेट से इतना लंबा ब्रेक लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से ये बात बताई गई है.
#JaspritBumrah