आयुष चिकित्सक मरीजों की संख्या बढ़ाने पर जोर दें- कलेक्टर श्री जैन

2021-03-02 9

शाजापुर। जिले में संचालित हो रहे सभी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सालयों में चिकित्सक मरीजों की संख्या बढ़ाने पर जोर दें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिले के सभी आयुष चिकित्सकों के साथ संपन्न हुई बैठक में कही। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने सभी चिकित्सकों से कहा कि अपनी कार्यक्षमता में वृद्धि करते हुए चिकित्सा केन्द्रों पर मरीजों की संख्या बढ़ाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकों को सकारात्मक विचारों के साथ लक्ष्य लेकर चलना होगा, तब ही आयुष की ओर लोग आकर्षित होंगे और अपना उपचार कराएंगे। मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से शिविर लगाएं, इससे पहचान स्थापित होगी। लोगों को जानकारी मिलेगी कि सरकार उनके लिए आयुष विभाग के माध्यम से उपचार की सुविधाएं दे रहा है और आयुष के उपचार से लाभ मिलने लगेगा तो वे आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि आयुष को सभी चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ मिलकर आगे लेकर जाएं। डिस्पेंसरीज में यदि भूमि उपलब्ध हो तो हर्बल गार्डन विकसित करें। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires