Who is the better off-spinner between Ravichandran Ashwin and Harbhajan Singh? This question is once again doing the rounds in the Indian cricket fraternity after Ashwin breached the 400-wicket mark in Tests. The Tamil Nadu ace achieved the feat during the third Test of the ongoing four-match series against England.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों गज़ब के फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में वो अभी तक 3 मैचों में 24 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान वो अपने 400 टेस्ट विकेट भी पुरे कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो सबसे तेज़ 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ भी बन गए हैं। लेकिन क्या अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेस्ट ऑफ स्पिन गेंदबाज़ हैं ? क्या अश्विन से बड़ा कोई टेस्ट गेंदबाज़ भारत को अभी तक नहीं मिला ? अक्सर अश्विन की तुलना टर्बनेटर हरभजन सिंह से की जाती रही है। कोई आश्विन को तो कोई हरभजन को भारत का बेस्ट ऑफ स्पिन गेंदबाज़ मानता है। अब इसी तुलना पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हरभजन सिंह को बेस्ट ऑफ स्पिनर की रेटिंग में रविचंद्रन अश्विन से थोड़ा आगे रखा है।
#GautamGambhir #HarbhajanSingh #RAshwin