सार्थक ऐप पर काम नही करना चाहते पटवारी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप ऐप व्यवस्था लागू नही करने की मांग

2021-03-02 9

शाजापुर। मध्यप्रदेश शासन की नई ऐप योजना सार्थक ऐप जो कि पटवारियों के लिए लागू की गई है। उसे शाजापुर में लागू नहीं करने को लेकर पटवारी संघ ने कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पटवारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर मीटिंग कर आंदोलन की चेतावनी भी जिला प्रशासन को दी है। मंगलवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता संजय व्यास भी शाजापुर पहुंचे। जिले के सभी पटवारियों के साथ एक बैठक कर सार्थक एप के बारे में जानकारी ली और इसे शाजापुर जिले में लागू होना है या नहीं इसके बारे में सबसे राय ली। शाजापुर जिले के सभी पटवारियों ने इस ऐप को शाजापुर में शुरू नहीं करने की बात पर अड़े रहे। पटवारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता संजय व्यास ने इस ऐप को प्रदेश सरकार की विफल योजना बताई है। उनका कहना है कि इस ऐप के जरिए पटवारियों की उपस्थिति दर्ज होनी है और साथ ही उनकी लोकेशन भी इसी ऐप के जरिए ट्रेस होगी। वही पटवारियों ने बताया कि पटवारी जमीन पर रहकर कार्य करता है कई जगह नेटवर्क नहीं मिलते हैं तो कहीं जगह किसान और ग्रामीण नहीं मिल पाते हैं जिसके कारण भी उनकी गैर हाजिरी दर्ज होगी। जो गलत है।

Videos similaires