सलसलाई में एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन

2021-03-02 6

शाजापुर। सलसलाई नगर में एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे खाटू श्याम का पांडाल जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा गायक दीपाली यादव जयकारा बाबा देना साथ हमारा कौन है वह कहां से आया अकाल मृत्यु जो भक्त हो महाकाल का दी भजनों की प्रस्तुति दी सतीश अग्रवाल आएगा आएगा मेरा बाबा श्याम आएगा कोई भी पास नहीं था जब मेरा खाटू वाला श्याम खड़ा था हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे आदि भजनों पर प्रस्तुति देते बाबा श्याम को रिझाया वही दीपाली यादव, कृपाल पटेल सहित स्थानीय कलाकारों ने भी भजनों पर प्रस्तुति दी, प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश कलयुग का राजा खाटू नरेश भजन की प्रस्तुति दी भजन संध्या से पूर्व खाटू श्याम का संघार किया गया साथ ही छप्पन भोग लगाकर अखंड ज्योत जलाई गई इस मौके पर सलसलाई व शाजापुर जिले के आसपास के बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Videos similaires