भगवान की भक्ति के लिए ध्रुव जैसा संकल्प चाहिए - पंडित व्यास

2021-03-02 10

शाजापुर। बेरछा में बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तीसरे सोपान के दौरान व्यासपीठ से कथा वाचक सुनील कृष्ण व्यास जिस प्रकार बालक ध्रुव ने अपनी तपस्या ओर भक्ति से भगवान की कृपा प्राप्त की है उसी प्रकार के संकल्प के साथ कि गई भक्ति ही नारायण की कृपा प्राप्त होती है। भक्ति अंतगृहन से आती है और विश्वास से ही भगवान मिलते है। गुरु ओर सतगुरु में अंतर है। गुरु रास्ता दिखाते है ऒर सतगुरु भगवान का दर्शन करते है।

Videos similaires