जिला अस्पताल में दिव्यांग शिविर का आयोजन, लाभ लेने के लिए लगी दिव्यांग जनों की भीड़

2021-03-02 10

शाजापुर। जिला अस्पताल शाजापुर में मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कोरोना गाइड लाइन का पालन किए जाने संबंधी निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए थे। किंतु शिविर में ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। शिविर में आए लोगों द्वारा ना तो मास्क लगाया गया है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। स्थिति यह है कि शिविर का लाभ लेने जिला अस्पताल पहुंचे दिव्यांगों की संख्या के आगे इंतजाम भी कम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। इसके कारण दिव्यांगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय शाजापुर में मंगलवार को मनोरोग/ईएनटी के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिव्यांग शिविर आयोजित हो रहा है।

Videos similaires