शाजापुर। खाटू वाले श्याम की सोमवार रात्रि में आयोजित हो रही विशाल भजन कीर्तन को लेकर दिन में सुबह 10 बजे सारंगपुर रोड स्थित खाटू वाले श्याम के भजन कीर्तन आयोजन स्थल से निशान यात्रा निकाली गई। जो नगर के बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौराहा मेन बाजार श्री राम मंदिर पहुंची। जहां पुजा अर्चना कर बाबा के दरबार में बुनाई जहां यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा व कई जगह फलाहार के साथ इस निशान यात्रा का स्वागत किया गया। जहां निशान यात्रा में ढोल की धुन पर खाटू वाले श्याम के जयघोष के साथ वक्त निशान लेकर चल रहे थे। वही भक्त शिरकत कर बाबा का निशान यात्रा का आनंद ले रहे थे। जहां रात्रि में भजन संध्या को लेकर नगर में आमंत्रण भी दिया।