शाजापुर जिले के ग्राम लोहरवास के निवासी किसान सिद्धनाथ पिता देवाजी को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2 हजार रूपए की पहली किश्त मिली है। सिद्धनाथ ने बताया कि कृषि कार्य से सीमित आमदनी अर्जित करने और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सम्मान निधि के तौर पर मिली किश्त की पहली राशि बहुत बड़ा सहारा है। किसान सम्मान निधि मिलने से वह बहुत खुश है और उनका कहना है कि कृषि कार्य के साथ ही अन्य जरूरी कार्यों में इस राशि से मदद मिलेगी। किसान सिद्धनाथ ने सम्मान निधि के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को बहुत बड़ी मदद मिली है। सिद्धनाथ ने किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी लगने पर तत्काल पंजीयन करवाया था। उन्होंने सभी किसानों से योजना का लाभ लेने की अपील भी की है। किसान सिद्धनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति चार माह के अन्तराल में दो हजार रूपये राशि प्राप्त हो रही है।