संतुष्टि के साथ कराए शिकायतों का निराकरण

2021-03-01 10

शाजापुर। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त हुई शिकायतों का निराकरण संतुष्टि के साथ कराए। उक्त निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त हुई शिकायतों का निराकरण संबंधित अधिकारी संतुष्टि के साथ करें। साथ ही उन्होंने जिन विभागों द्वारा शिकायतों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जो अधिकारी समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहते है उन्हें शोकॉज नोटिस जारी करें।

Videos similaires