शाजापुर। सोमवार का 10 जिले में कोरोना संक्रमण से जंग में राहत भरा रहा। इस दिन को रोना का नया मरीज नहीं मिला है। दरअसल फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में हर दिन नए मरीज मिल रहे थे। जिससे चिंता की स्थिति बन गई थी। किंतु मार्च माह के पहले दिन कोई भी नया मरीज सामने नहीं आने से राहत मिली है। जिले में फिलहाल 21 मरीज सक्रिय हैं। इनमें से 2 मरीज शाजापुर 13 मरीज शुजालपुर और 6 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती रहकर उपचार करा रहे हैं।