480 हेल्थ वर्कर को लगा कोरोना टीका का दूसरा डोज

2021-03-01 13

शाजापुर। सोमवार को जिले में सात सेंटर पर हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। जिले में जनवरी माह से हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ हुआ था। फरवरी माह में उन्हें दूसरा डोज लगाया गया है। सोमवार को भी हेल्थ वर्कर को जिले में सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर, सीएचसी कालापीपल, पीएचसी अरनियाकला, खोकराकला और बेरछा में टीके लगाए गए। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को कुल 480 हेल्थ वर्कर ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।

Videos similaires