61 किलो गांजा सहित महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
#61kilo ganja sahit #Mahilao ko #Police ne kiya giraftar
आजमगढ़ जिले की पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस व स्वाट टीम ने अंतराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 61 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख रुपये बतायी गयी है। गिरफ्तार तस्करों में पांच पुरूष व दो महिला शामिल हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। स्वाट टीम प्रभारी शिवशंकर सिंह निमाजाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर नहर पुलिया पर पहुंचे। वहां पहले से ही निजामाबाद पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। स्वाट और स्थानीय पुलिस बातचीत कर रही थी कि इस दौरान सूचना मिली कि एक लक्जरी वाहन में भारी मात्रा में गाजा लेकर आधा दर्जन लोग जा रहे है।