कब्रिस्तान आबादी से दूर करने की मांग को लेकर परमहंस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

2021-03-01 6

अयोध्या जिले में कब्रिस्तान आबादी से दूर करने की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने डीएम अनुज झा को सौंपा ज्ञापन। कब्रिस्तान को अयोध्या से 5 कोस किया जाए दूर।शहर में ना बने नई मजार।परमहंस के मुताबिक 1950 में आया था शासनादेश। कब्रिस्तान को आबादी से दूर रखने के लिए आया था शासनादेश।नहीं हुआ लागू।परमहंस ने दी चेतावनी। कब्रिस्तान को आबादी से नहीं किया गया दूर तो करेंगे आंदोलन।

Videos similaires