होंठ फटने के कारण। होंठ फटने से कैसे बचाएं । Chapped Lips Causes। Boldsky

2021-03-01 152

Be it winter or summer, girls often have lip smacking problems. They feel that lips are getting cracked due to cold or hot air when it does not. You may also have many wrong habits responsible for lip bruising, which you do knowingly and unknowingly. At the same time, if blood comes out from the lips, then the condition will be something else. Let us tell you today why the lips start to again and again.

सर्दी हो या गर्मी, लड़कियों को होंठ फटने की समस्या अक्सर रहती हैं। उन्हें लगता है कि सर्द या गर्म हवा के कारण होंठ फट रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होता। होंठ फटने की जिम्मेदार आपकी कई गलत आदतें भी हो सकती हैं, जिन्हें आप जाने-अनजाने में कर बैठती हैं। वहीं, अगर होंठों से खून भी निकल आए तो शर्तीया इसका कारण कुछ और ही होगा। चलिए आज हम आपको यही बताते हैं कि होंठ बार-बार क्यों फटने लगते हैं।

#LipCare