पुरे एक साल बाद खुले प्राथमिक विद्यालय, ऐसा रहा नजारा

2021-03-01 8

पुरे एक साल बाद खुले प्राथमिक विद्यालय, ऐसा रहा नजारा
#Pure ek saal baad #Khule primary schoola #Dikha yah nazara
बिजनौर।कोविड-19 को लेकर आज 1 साल के बाद उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को खोला गया है। विद्यालयों को खोलने के दौरान सभी अध्यापकों द्वारा कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए बच्चों को क्लास में बैठाना है। इसको लेकर आज पहले दिन क्लास में बच्चों की उपस्थिति भले ही कम देखने को मिली हो। लेकिन स्कूल खोलने के बाद से बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Videos similaires