Bollywood actor Amitabh Bachchan has thanked his fans for their good wishes and prayers after revealing that he has undergone a surgery, necessitated by a medical condition. “My gratitude and love for the concern and the wishes,” the actor wrote on his blog along with a host of his photos.
बीते साल से ही बॉलीवुड के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। बुरी खबरों के आने का सिलसिला साल 2021 में भी नहीं रुक रहा है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में उनकी तबीयत का जिक्र किया था, जिसके बाद से ही उनके फैन्स काफी टेंशन में आ गए थे। ताजा अपडेट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की आंखों में मोतियाबिंद था, जिसकी लेजर सर्जरी होनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्जरी हो चुकी है और अब अमिताभ आराम कर रहे हैं। अमिताभ ने एक ब्लॉग शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त किया है. इसी के साथ अमिताभ ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं ।
#AmitabhBachchan #HealthUpdate #Surgery