Inflation: बढ़ती महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखें आपकी रसोई में सबसे महंगा क्या ?

2021-03-01 7

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस मूल्य बदलाव के बाद नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम (किलो) घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 819 रुपये होगी। जबकि, 19 किलोग्राम के व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 95 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 1614 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है.
#Inflation # LPGcylinderprice #Petroldieselprice

Videos similaires