लाइट के तार काटने की बात को लेकर विवाद मारपीट

2021-03-01 26

शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में ग्राम बेरछा दातार में लाइट के तार काटने की बात को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट कर दी। मामले में कालापीपल थाना पुलिस ने अर्जुन सिंह उम्र 40 साल निवासी ग्राम बेरछा दातार की शिकायत पर दामोदर, हुकुम सिंह, दीपक सेन, प्रशांत और कमल बेस सभी निवासी ग्राम बेरछा दातार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। विवाद फरियादी अर्जुन के घर के सामने ही हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Videos similaires