किसानों के बीमा क्लेम की एंट्री के लिए फिर से खुलेगा पोर्टल

2021-03-01 14

शाजापुर। जिले में वर्ष 2019 में अतिवृष्टि ने किसानों को खासा परेशान किया था। फसलों को बड़ा नुकसान हुआ था इससे राहत के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को क्लेम मिलता है। जिले के कई किसानों को क्लेम मिल चुका है। किंतु कई किसान ऐसे हैं जिनकी बीमे की प्रीमियम तो कट गई। लेकिन एंट्री नहीं हो पाने से बीमा क्लेम पाने से वंचित हैं। ऐसे किसानों के लिए शासन द्वारा 10 दिन के लिए पोर्टल खोला जा रहा है। इस दौरान बैंकों के पास उपलब्ध सूची के अनुसार एंट्री की जा सकेगी। उप संचालक कृषि आरपीएस नायक ने बताया कि प्रीमियम कटने के बाद क्लेम नहीं मिल पाने से वंचित किसान बीमा क्लेम की मांग कर रहे हैं। किसान हित में कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में बैंकों से सूची लेकर एंट्री के लिए पोर्टल खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। शासन द्वारा किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पोर्टल खोल दिया गया है। अब सभी बैंक शाखा प्रबंधक से आग्रह है कि 1 से 10 मार्च के बीच में एंट्री करें इससे वंचित किसान बीमा से लाभान्वित हो सकेंगे।

Videos similaires