गंगा मित्रों द्वारा वाराणसी के घाटों पर जन जागरूकता अभियान एवं जागरूकता रैली

2021-03-01 1

इको स्किल्ड गंगा मित्रों के द्वारा *माघ पूर्णिमा स्नान के दूसरे दिन अस्सी घाट से लेकर चेत सिंह घाट तक* पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा के किनारे लोग पूजा पाठ के बाद फूल,माला,दिया, अगरबत्तियों आदि के अवशेष से किनारे गंदगी फैल जाती है । गंगा मित्रों ने तन मन से आज स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सफाई की और लोगों को गंदगी ना करने के लिए जागरूक किया।गंगा मित्रों के जागरूकता अभियान के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई ।इसमे *इको स्किल्ड गंगा मित्र नमामि गंगे टीम* की टीम लीडर गंगा मित्र पंकज सिंह व रोहित सिंह एवं अन्य गंगा मित्र शामिल हुए।

Videos similaires