जनता के सुझाव से होगा शाजापुर का विकास, व्हाट्सएप पर दे सकते हैं सुझाव

2021-02-28 24

शाजापुर। भारतीय जनता पार्टी शाजापुर द्वारा आगामी नगर पालिका चुनाव में शाजापुर शहर की जनता के इच्छानुसार अपना मेनिफेस्टो(संकल्प पत्र) तैयार करेगी अतःशहर के विकास हेतु अपने सुझाव दिए नम्बर पर वॉटसअप करें । 9826660650 आपके सुझाव को एकत्रित कर अच्छे सुझाव को भाजपा नगर स्तर एवं प्रदेश स्तर पर तैयार होने वाले मेनिफेस्टो(संकल्प पत्र) में रखेगी । ऐसे दें सुझाव -1-वॉटसअप एक बार मे ही सुझाव भेजे टुकड़ो में ना भेजे 2-अपना नाम,पता और मोबाइल नम्बर अवश्य लिखे 3-सुझाव नगर स्तर औऱ प्रदेश स्तर के लिए अलग अलग हो सकते है ।

Videos similaires