टीकाकरण प्रति सोमवार बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा, लेकिन आनलाइन पंजीयन व आफलाइन टीका लगाने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जाएगी। आम जनता के टीकाकरण के साथ ही 3 मार्च से हेल्थ केयर वर्कर का द्वितीय डोज भी साथ-साथ लगाया जाएगा। जो हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर टीकाकरण से छूट गए हैं और जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है, वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। कोविड 19 टीकाकरण जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रथम सप्ताह में लगाए जाएंगे।