सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन

2021-02-28 1

शाजापुर। शुजालपुर में जन कल्याण के भाव से दुर्गा मंदिर परिसर मंडी में रखी गई सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन शनिवार को हुआ व समापन के उपरांत भागवत जी को शिरोधार्य कर नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गई। समापन से पूर्व व्यासपीठ से पंडित शांतिलाल चौबे ने उपस्थितजनों को कथा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव को मोक्ष मार्ग की प्राप्ति हो जाती है, इसलिए कथा का श्रवण करने के साथ ही कथा के प्रसंगों व आदर्शों को चरित्र में उतारने का प्रयास करना चाहिए। शोभायात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर पुलिस चौकी चौराहा, एकांगी मार्ग, जैन मंदिर रोड, एटीएम चौराहा, इंदिरा चौक, रोकडिया हनुमान चौक, स्टेशन चौराहा से होकर दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुई। आयोजक संतोष पाटीदार ने सभी सहयोगियों का आभार माना।

Videos similaires