कोरोना से मृत महिला के शांति भोज में रक्तदान शिविर

2021-02-28 21

शाजापुर। शुजालपुर में शनिवार को फ्रीगंज स्थित रामवन परिसर में अग्रवाल परिवार द्वारा परिवार के दिवंगत सदस्य की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन कर परंपरागत छः मासी भोज का कार्यक्रम रखा गया। रक्तदान शिविर में 69 लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। फ्रीगंज निवासी सुशीला देवी अग्रवाल का कोरोना रोग की चपेट में आने के बाद उपचार के दौरान निजी अस्पताल में निधन हुआ था। दिवंगत मां की स्मृति में पुत्र महेश व अन्य परिजनों द्वारा परंपरा अनुसार 6 माह उपरांत रखे जाने वाले शांति भोज के आयोजन के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रामवन परिसर में रक्तदान करने के लिए अग्रवाल परिवार की अपील पर शहर के 69 लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। आयोजन स्थल पर अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती है तथा रक्त बनने की शरीर में सामान्य प्रक्रिया होती है। भोपाल के हमीदिया मेडिकल कॉलेज व ब्लड बैंक से आई चलित बस में सुबह से शाम तक रक्तदान का क्रम चला।

Videos similaires