कपिलधारा कूप के कारण खेत में सिंचाई संभव हो सकी

2021-02-27 9

शाजापुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत खेत में खोदे गए कपिलधारा कूप के कारण सिंचाई संभव हो सकी है। यह बात शाजापुर विकासखंड के ग्राम मूलीखेड़ा निवासी कृषक मनीष पिता जगदीश पाटीदार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत संपन्न हुए समारोह के दौरान मुख्यमंत्री से हुई चर्चा में बताई। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में लगभग 400 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से अन्तरित की गई। संपन्न हुए समारोह में कृषक मनीष पाटीदार को भी 2000 रूपये की प्रथम किश्त प्राप्त हुई है। श्री पाटीदार ने बताया कि उसके पास केवल साढ़े तीन बीघा जमीन है। कपिलधारा कूप खनन के पहले उसके पास सिंचाई के साधन नहीं थे, इसलिए उत्पादन नहीं के बराबर होता था। किंतु मनरेगा योजना के तहत उसके खेत में कपिलधारा कूप खनन किया गया। इससे अब वह सिंचाई कर आलू, लहसुन,  प्याज सहित गेंहू की फसल ले रहे हैं। कपिलधारा कूप के कारण ही उसके खेत में सिंचाई संभव हो सकी है, इसके लिए वह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

Videos similaires