गंगा स्नान के लिए जाते वक्त बाइक सवार ने रौंदा, युवक की हुई मौत

2021-02-27 19

बिलग्राम थाना क्षेत्र के कन्नौज मार्ग की घटना प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के राजघाट गंगा तट पर लगी रामनगरिया मेला में गंगा स्नान को जा रहे संजय पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम म्योरा थाना बिलग्राम उम्र करीब 20 वर्ष जो साइकिल से गांव से गंगा स्नान को निकला जैसे ही छिबरामऊ ग्राम के पास जरसेनामऊ के समीप पहुंचा उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने संजय को जबरदस्त टक्कर मार दी।इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। आनन फानन में पुलिस व स्थानीय लोगों के प्रयास से युवक को नगर स्थित सीएचसी लाया गया।जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि मृतक छात्र आर एन इंटर कॉलेज मड़िया जफरपुर का इंटरमीडिएट का छात्र था।जो परिवार में सात भाई बहनों में तीसरे नंबर का बताया गया।वहीं टक्कर मारने वाले बाईक सवार को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।लेकिन जो चौंकाने वाली बात सामने आई है वह यह कि दुर्घटना करने वाली बाईक पर नम्बर प्लेट किसी दूसरे वाहन की लगी हुई थी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरी तफ्तीश में जुटी हुई। 

Videos similaires