CS Result : जयपुर के तन्मय रहे ऑल इंडिया मेरिट में प्रथम स्थान पर

2021-02-27 15

सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव का रिजल्ट जारी
ऑल इंडिया मेरिट में जयपुर चैप्टर के स्टूडेंट्स ने बनाई जगह



कम्पनी सैकेट्री इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से गुरुवार को सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव दिसंबर 2020 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस परीक्षा में सीएस जयपुर चैप्टर के स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट में न केवल अपनी जगह बनाई बल्कि एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में ऑल इंडिया मेरिट में जयपुर चैप्टर के तन्मय अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहे। तन्मय ने परीक्षा में 62.43 फीसदी अंक प्राप्त किए। उनके अतिरिक्त एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में रिया भागचंदानी ने पाचवां, प्रोफेशनल प्रोग्राम में हर्षित परवाल ने 18वां, आयुषि प्रदीप अग्रवाल ने 23वां स्थान प्राप्त किया है।