Uttarakhand में बदला मौसम का मिजाज, NH58 पर Landslide का Video आया सामने । वनइंडिया हिंदी

2021-02-27 24

A landslide occurred at NH58 Rishikesh-Srinagar road in Tehri Garhwal. District Disaster Management Officer Brijesh Bhatt says that the road is closed near Kaudiyala due to the landslide.

उत्तराखंड में कल देर रात अचानक मौसम ने करवट बदला और आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। राज्य के कई इलाकों में सुबह तक बारिश होने का सिलसिला जारी रहा। बारिश होने से कई दिनों से बढ़ रहे तापमान से कुछ राहत मिली, इसी बीच टिहरी गढ़वाल में NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर भूस्खलन हुआ। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण कौड़ियाला के पास सड़क बंद कर दी गई है। मार्ग बंद होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा हटाने के लिए यहां पर जेसीबी मशीन लगाई गई है बताया जा रहा है कि जल्‍द ही रास्ता साफ हो पाएगा।

#uttarakhand #weatherforecast #landslide

Videos similaires