शाजापुर। भारतीय किसान संघ तहसील इकाई मोहन बड़ोदिया पदाधिकारियों के द्वारा शनिवार को तहसीलदार आकाश शर्मा को किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत करा कर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मुख्य बिंदु पंजीयन की तारीख 5 मार्च तक बढ़ाई जाए लीज धारी किसानों का पंजीयन 5 हेक्टेयर से बढा करके पूर्व अनुसार अट्ठारह एकड़ किया जाए डेढ़ लाख किसानों का बीमा पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया हे जिससे किसान बीमा से वंचित रहे उनको बीमा दिलाया जाए ज्ञापन देते वक्त तहसील अध्यक्ष दिनेश कलमोदिया उपाध्यक्ष ईश्वर पाल उपाध्यक्ष भरत नाहर तहसील मंत्री शंकर कुंभकार मीडिया प्रभारी कृष्ण बल्लभ पाटीदार कार्यकारिणी सदस्य जय नारायण जी पाल सज्जन पाल नरेंद्र पाटीदार विजय कुलमिया ज्ञापन का वाचन शंकर कुंभकार ने किया।