पांच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के ताले तोड़ चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद चेहरों को तलाश रही पुलिस

2021-02-27 17

शाजापुर। शुजालपुर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात शहर में 5 स्थानों पर ताले चटका कर चोरी का प्रयास हुआ। मंडी थाना के तहत लगने वाले सिविल अस्पताल मंडी के समीप एवरफ्रेश दुकान जयकारा ट्रेडर्स के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाश नगदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। इसी तरह कनक ऑनलाइन शॉप पर भी ताले तोड़कर चोरी का प्रयास हुआ। राम मंदिर के पास स्थित अपना किराना स्टोर के गोडाउन का शटर तोड़कर बदमाश सामान नहीं ले जा पाए व इसी गली में संतोष नेमा की दुकान के शटर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। शाह ट्रेडर्स सहित कुल 5 स्थानों पर चोरी का प्रयास हुआ है। वारदात का प्रयास करने वाले बदमाश कोई बड़ा नुकसान तो नहीं कर सके, लेकिन उनके चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस शाम तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। घटनास्थल पर लोगों की सूचना पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयशंकर द्विवेदी ने दुकानदारों से चर्चा कर स्थिति जानी। मंडी पुलिस थाना पर किसी भी घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज न होना बताई गई है। 

Videos similaires