Bihar के Gaya के रहने वाले शख्स ने घर में ही बना दिया Birds House, देखें Video । वनइंडिया हिंदी

2021-02-27 26

A man from Bihar’s Gaya found a unique way to show his love for birds. Tanzeel-Ur-Rehman built several nests for birds in his house and converted it into a natural habitat for them. He also installed CCTV cameras to keep an eye on to ensure their safety.

बिहार के गया के एक शख्स को पक्षियों के प्रति अपने प्यार को दिखाने का एक अनूठा तरीका मिला। तंजील-उर-रहमान ने अपने घर में ही पक्षियों के लिए कई घोंसले बनाए और इसे उनके लिए एक प्राकृतिक आवास में बदल दिया। पक्षियों के इस घर में उन्होंने उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा है। उन्होंने इनमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। अगर कोई शख्स इनके आवास को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो सीसीटीवी कैमरों की मदद से ये पता चल जाएगा कि किसने किया है.

#Birds​ #Bihar​#Birdman​ #Gaya​